Search

दिवाली पर मिलेगी जियो 5G की सौगात, मुकेश अंबानी ने सालाना आम बैठक में किया ऐलान

LagatarDesk : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज अपनी 45वीं सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) आयोजित की. मुकेश अंबानी ने दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया. बैठक में रिलायंस ने 5G सर्विस को लेकर ऐलान किया. अंबानी ने कहा कि मेट्रो सिटी में 5G सर्विस दिवाली तक शुरू होगी. वहीं 2023 के अंत तक देश के हर हिस्से में यह सर्विस उपलब्ध होगी. अंबानी ने बताया कि 5जी सर्विस की लॉन्चिंग में 2 लाख करोड़ खर्च करेंगे. (पढ़ें, दो">https://lagatar.in/the-plea-of-two-elders-sir-we-are-alive-let-us-also-get-the-benefit-of-modi-jis-schemes/">दो

बुजुर्गों की गुहार- साहब, हम जिंदा हैं, हमें भी मोदी जी की योजनाओं का लाभ दिला दें)

कम कीमत पर उपलब्ध होगी 5जी ब्रॉडबैंड सर्विस

मुकेश अंबानी ने बैठक में जियो 5जी फिक्स्ड ब्रॉडबैंड लाइन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 5जी का ब्रॉडबैंड स्पीड 4जी की तुलना में काफी अधिक होगा. इतना ही नहीं ग्राहकों को कम कीमत पर 5जी ब्रॉडबैंड सर्विस दी जायेगी. इसके साथ ही कनेक्टेड सल्यूशन भी दिया जायेगा. कंपनी ने बताया कि 5जी ब्रॉडबैंड के जरिए 100 मिलियन घरों को जोड़ा जा सकेगा. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-indefinite-strike-of-contract-workers-of-cip-water-supply-and-electricity-supply-stalled/">रांची

: CIP के संविदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, जलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति ठप

जियो का 5जी सर्विस होगा स्टैंडअलोन

अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि 5जी दुनिया की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी होगी. यह SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. कंपनी ने कहा है कि वो लेटेस्ट वर्जन 5G सर्विस लेकर आयेगी जो स्टैंडअलोन होगा. अंबानी ने कहा है कि दूसरी कंपनियाँ पुराने सल्यूशन को यूज करके 5G लॉन्च करेंगी, जबकि Jio स्टैंडअलोन 5G सर्विस का इस्तेमाल करेगा. इसे भी पढ़ें : कनाडा">https://lagatar.in/road-named-after-ar-rahman-in-canada-tweeted-and-said-heartfelt-thanks-for-such-an-honor/">कनाडा

में एआर रहमान के नाम पर सड़क, ट्वीट कर कहा-सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद

भारत को विकसित देशों में शामिल करने में मदद करेगी रिलायंस

अंबानी ने कहा कि दुनिया महामारी के असर से बाहर निकली. लेकिन भू राजनैतिक संकटों से अनिश्चितता बढ़ी है. अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य है कि भारत 2047 तक विकसित देशों में शामिल होगा और रिलायंस इंडस्ट्री इस लक्ष्य को पाने में पूरी मदद करेगा. इसे भी पढ़ें : फोटोशूट">https://lagatar.in/actor-ranveer-singh-was-questioned-for-two-hours-in-the-photoshoot-case-said-it-was-not-expected/">फोटोशूट

मामले में अभिनेता रणवीर सिंह से दो घंटे पूछताछ, बोले- ऐसा अंदाजा नहीं था [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp