Search

युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया

 Ranchi :   एक आदिवासी युवती ने अपने साथ विश्वासघात और शोषण किये जाने का आरोप एक युवक पर लगाया है. रांची के लांपुग थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय  युवती ने अपने प्रेमी सुमित कुमार पर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सोमवार को सुखदेव थाना रांची में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. उसने बताया कि तीन साल पहले लालपुर स्थित  एक बैग की दुकान में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात इरगु टोली निवासी सुमित से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह प्रेम संबंध में बदल गयी.  युवती के अनुसार सुमित ने शादी का वादा किया और लंबे समय तक साथ निभाने की बात कही. लेकिन जब युवती ने विवाह की बात दोहराई, तो सुमित ने धोखा देते हुए किसी अन्य लड़की से शादी कर ली. इस धोखाधड़ी के खिलाफ पीड़िता ने केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की से संपर्क किया, जिनके साथ वह सुखदेव थाना पहुंची और लिखित शिकायत दी. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आदिवासी लड़कियों को गैर-आदिवासी युवकों से रिश्ते बनाने से पहले सतर्क रहना चाहिए. आज के समय में भावनाओं से ज्यादा विवेक ज़रूरी है. पत्रकारों द्वारा जब सुखदेव थाना प्रभारी से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कोई  प्रतिक्रिया नही दी.  यौन शोषण के आरोपी सुमित कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी,  लेकिन आरोपी ने भी कोई प्रतिक्रिया नही दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp