Chaibasa : चाईबासा के तांबों में किसी बात से नाराज होकर एक युवती ने गुरुवार की आधी रात को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवती की तबीयत बिगड़ने पर लोगों ने रात्रि करीब तीन बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. युवती जयंती होनहागा (18 वर्ष) मूल रूप से खूंटपानी प्रखंड के सोनरो गांव की रहने वाली है. वह वर्तमान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तांबो में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है. चिकित्सक ने बताया कि इलाज के बाद युवती की तबीयत में सुधार आया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर
के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए [wpse_comments_template]
चाईबासा के तांबो में युवती ने जहरीला पदार्थ खाया, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

Leave a Comment