Lohardaga: भंडरा थाना क्षेत्र के तेतरपोका गांव में शनिवार सुबह एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना भंडरा थाना को मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिुए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. इस संदर्भ में भंडरा थाना पुलिस के एएसआई राजीव कुमार ने बताया कि तेतरपोका गांव में युवती निखत प्रवीण अपने कमरे में फांसी लगा ली. हालांकि फांसी किस वजह से लगाई इससे संबंधित वैसा कोई भी सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिली है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें - संजय">https://lagatar.in/sanjay-jha-becomes-working-president-of-jdu-demands-to-give-special-status-to-bihar-in-national-executive-meeting/">संजय
झा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग [wpse_comments_template]
लोहरदगा: युवती ने घर में फंदे से लटक कर दी जान

Leave a Comment