क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, युवती मूल रूप से बुंडू की रहने वाली है, और वर्तमान में चाय बगान नामकुम में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहकर मजदूरी करती है. पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया की सोमवार की दोपहर वो खाना खाने कमरे में आई थी. इसी दौरान पंकज नामक व्यक्ति उसके कमरे में आ गया. पंकज ने युवती के साथ जबदस्ती दुष्कर्म किया और वहां से चला गया. युवती ने अपनी मां को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मां के साथ युवती थाना पहुंची. इसे भी पढ़ें- हैदराबाद">https://lagatar.in/hyderabad-police-arrested-cyber-crime-worker-from-jamtara-accused-of-cheating-rs-430000/">हैदराबादपुलिस ने जामताड़ा से साइबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया, 430,000 रुपये ठगी का आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment