Ranchi : साहेबगंज से भटक कर 18 वर्षीय युवती बाहा हेम्ब्रम रांची सदर अस्पताल पहुंची है. यहां ड्यूटी में मौजूद नर्सों से युवती आश्रम का पता पूछ रही थी. जिसके बाद नर्सों ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए इसकी सूचना मीडिया को दी. युवती से पूछने पर बताया कि वो पिछले तीन साल से रांची के एक आश्रम में रहती थी. जिसका पता उसे याद नहीं है.
वहीं सपोर्ट चाइल्डलाइन की अर्चना आइंद ने कहा कि बाहा हेम्ब्रम को जिला समाज कल्याण विभाग में प्रस्तुत करने के बाद रिनपास स्थित वन स्टॉप वूमेन शेल्टर होम में रहने के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchiuniversityin-5-collegesfor-enrollmentonly-38-applicationssimdega-womens-collegenot-even-a-single-teacher/">रांची
विश्वविद्यालय के 5 कॉलेजों में नामांकन के लिए आये मात्र 38 आवेदन, सिमडेगा महिला कॉलेज में नहीं है एक भी शिक्षक
विश्वविद्यालय के 5 कॉलेजों में नामांकन के लिए आये मात्र 38 आवेदन, सिमडेगा महिला कॉलेज में नहीं है एक भी शिक्षक
इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-one-day-orientation-cum-workshop-organized-at-karim-city-college/">जमशेदपुर:
करीम सिटी कॉलेज में एक दिवसीय ओरियंटेशन सह कार्यशाला आयोजित
करीम सिटी कॉलेज में एक दिवसीय ओरियंटेशन सह कार्यशाला आयोजित
अपने मामा के घर पर रहती थी बाहा
बाहा ने बताया कि उसके चार बहन और एक भाई है. वो दूसरे नंबर पर है. बचपन में मां मेंचो हांसदा का देहांत हो गया है. जबकि 14 वर्ष की उम्र में पिता चार्ल्स हेम्ब्रम का साया भी सर के उपर से उठ गया. बाहा अपने मामा के घर पाकुड़ जिले के मोहनपुर में रहती थी. गुरुवार की रात को वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से साहेबगंज से रांची पहुंची है. जिसके बाद पैदल ही सदर अस्पताल पहुंच कर अपने आश्रम का पता यहां की नर्सों से पूछ रही थी.
इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-a-total-of-270-leprosy-patients-in-the-district/">गिरिडीह
: जिले में कुल 270 कुष्ठ रोगी
: जिले में कुल 270 कुष्ठ रोगी
हैदराबाद में कार्टून फैक्ट्री में करती थी काम
बाहा ने बताया कि वो अपने एक परिचित हम उम्र युवती के कहने पर 15 साल की उम्र में हैदराबाद के पास एक कार्टून फैक्ट्री में काम करने चली गयी. तीन महीने तक वहां काम किया. पैसा नहीं मिलने पर बाहा वहां से भाग कर सिकंदराबाद स्टेशन पहुंची जहां से चाइल्ड लाइन ने उसे रेस्क्यु कर रांची के एक बाल आश्रम में ला कर रख दिया था.
इसे भी पढ़ें - Swiggy:">https://lagatar.in/swiggy-request-of-the-customer-that-do-not-send-muslim-delivery-boy-tmc-mp-mahua-moitra-said-a-police-case-should-be-registered/">Swiggy:
TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो
[wpse_comments_template]

Leave a Comment