छात्राओं पर शिक्षक की रहती थी गलत नजर
जानकारी के अनुसार घोड़ाबांधा स्थित आलोक विहार अपार्टमेंट में शिक्षक छात्राओं को कॉमर्स की ट्यूशन पढ़ाते हैं. बताया जा रहा है कि छात्राओं पर शिक्षक की गलत नजर रहती थी.एक छात्रा को अकेले में ले जा कर उन्होंने गलत किया. इस संबंध में पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया. क्योंकि वह आगे पढ़ना चाहती है. यदि वह अपने घर में परिजनों को आपबीती बताती, तो परिजन उसकी पढ़ाई बंद करवा देते और कहते कि घर में ही रहो. इसलिए परिजनों को आपबीती न बताते हुए पीड़ित छात्रा ने अपने सहपाठी छात्राओं को पूरी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- अपने">https://lagatar.in/khan-secretary-k-srinivasan-does-not-give-the-right-answer-to-his-tenure-saryu-rai/35697/">अपनेकार्यकाल का सही जवाब नहीं देते खान सचिव के श्रीनिवासन- सरयू राय
घर में घुस कर की शिक्षक की पिटाई
छात्रा के साथ शिक्षक के द्वारा गलत हरकत किये जाने के बाद सभी छात्रा मंगलवार को शिक्षक के घर पहुंच गयीं. वहां शिक्षक की फजीहत करते हुए उनके परिजनों के सामने ही पिटाई कर दी. छात्राओं ने बताया कि वे पिटाई तक ही नहीं रुकीं, बल्कि अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों को उनके घरों में जाकर इसकी जानकारी भी दी. इसे भी देखें-

Leave a Comment