Search

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की बालिका टीम

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम की बालिका वर्ग की टीम ने अपनी जीत की परंपरा को बरकरार रखते हुए दुमका की टीम को हरा कर फाइनल में पहुंच गई. रांची के खेल गांव में आयोजित राज्य स्तरीय चार दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग में आज शुक्रवार को खेले गए सेमी फाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम की टीम ने दुमका की टीम को 4-0 से पराजित किया. इसे भी पढ़ें:  हरभजन">https://lagatar.in/harbhajan-says-goodbye-to-cricket/">हरभजन

ने क्रिकेट को अलविदा कहा
राज्य स्तर पर चार प्रमंडल से आईं चार विजेता टीम को दो पूल मे बांटा गया. पूल ए में पूर्वी सिंहभूम और दुमका की टीम जबकि पुल बी में रांची और बोकारो की टीम को शामिल किया गया. पूल ए के मैच में पूर्वी सिंहभूम की टीम  दुमका को चार गोल से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई. पूर्वी सिंहभूम की टीम ने शुरू से बढ़त बनाए रखी जो अंत तक कायम रहा . मैच के प्रारम्भिक दौर से ही दुमका की टीम हर मोर्चे पर पिछड़ती चली गई. मैच के दौरान पूर्वी सिंहभूम की बालिकाओं का उत्साह चरम पर था.

खिलाड़ियों को उपायुक्त सूरज कुमार व जिला खेल पदाधिकारी ने दी बधाई 

25 को क्रिसमस की छुट्टी की वजह से फाइनल मैच 26 को खेल जाएगा. फाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम की टीम पूल बी की विजेता रांची की टीम से भिड़ेगी. रांची की टीम 4–1 से बोकारो को हरा कर फाइनल में पहुंची है. उपायुक्त सूरज कुमार ने जिले की बालिका टीम काे जीत के बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार ने भी खिलाड़ियों को इस जीत के लिये बधाई दी और उनसे फाइनल में भी अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को कहा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp