LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में आज रौनक लौट आयी है. बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 57800 और निफ्टी 17250 के पार पहुंच गया है. आज सेंसेक्स 221.27 अंकों की बढ़त के साथ 57814.76 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 75.20 अंक चढ़कर 17297.20 के स्तर पर खुला है.
बैंकिंग शेयरों में लिवाली
मंगलावर के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज 1378 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 517 शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. इसके अलावा 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़े : कच्चे तेल के दाम में गिरावट, फिर भी 7 दिनों में 4.80 रुपये महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
भारती एयरटेल के शेयरों में 3.40 फीसदी की बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक 3.40 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ नेस्ले के शेयरों में 1.83 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में नेस्ले, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज लैब्स और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : राजस्थान : सरिस्का बाघ अभ्यारण दावानल की चपेट में, आग बुझाने सेना के हेलिकॉप्टर्स बुलाये गये
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, रिलायंस, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन इंड के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर भी हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े : एलन मस्क को फिर हुआ कोरोना, ट्वीट कर कहा- लगातार रंग बदल रहा वायरस
[wpse_comments_template]