Search

सरकार ने रातू के भदवा मुंडा को दी 1.13 एकड़ जमीन, दबंगों ने कर लिया कब्जा

Pravin Kumar Ranchi: राजधानी (Ranchi) में आदिवासी रैयतों की जमीन पर भूमि माफिया अपनी नजरे गड़ाये हुए हैं. भू माफियाओं के इस कार्य में प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिसका उदाहरण रातू अंचल के मौजा रातू की खाता 426 की जमीन से संबंधी मामले में देखा जा सकता है. भदवा मुंडा की 1.13 एकड़ जमीन पर दंबगों ने कब्जा कर लिया. भदवा मुंडा रांची जिला के रातू अंचल स्थित झखराटॉड़ के रहने वाले हैं. भूमि रातू अंचल के मौजा रातू की है, जिसकी कीमत कई करोड़ बतायी जा रही है. उक्त भूमि पर दबंग राजबल्म गोप के लोग बल पूर्वक कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. भदवा मुंडा अपनी भूमि बचाने के लिये अंचल कार्यालय रातू, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची और रांची डीसी से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन 6 माह बीत जाने के बावजूद भदवा मुंडा की भूमि से दंबगों के अवैध कब्जे से जिला प्रशासन मुक्त नहीं करा सका है. इसे भी पढ़ें -लोहरदगा">https://lagatar.in/jharkhand-news-lohardaga-communal-violence-case-injured-person-dies-during-treatment-police-are-interrogating-people-from-both-groups/">लोहरदगा

सांप्रदायिक हिंसा मामला : घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, दोनों गुट के लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

भदवा भुंडा को यह भूमि मिली थी सरकार से

भदवा मुंडा का परिवार भूमिहीन परिवार की श्रेणी में आता है. यह जमीन उसे 1976 में सरकारी बंदोबस्त से प्राप्त हुई थी. जिसका रसीद भी भदवा मुंडा अपने नाम कटाते चले आ रहे हैं. यह भूमि रातू मौजा के आर.एस.खाता 426 का प्लॉट संख्या 2647और 2648 में क्रमश 5 डी. और 1.08 डी. है. बंदोबस्त भूमि का कुल रकबा 1.13 एकड़ है, जिसपर राजबल्म गोप और उसके लोगों के द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. [caption id="attachment_287192" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/BHADWA-LAND-PAPER.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> भदवा मुंडा की ओर से अंचल कार्यालय रातू, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची और रांची डीसी को दिये गये आवेदन की कॉपी[/caption]

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भी भदवा ने दिया था आवेदन

भदवा मुंडा को जब भी अपनी भूमि पर खेती करने जाते हैं. उस दौरान जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग लाठी डंडा लेकर वहां खड़े हो जाते हैं. इसके अलावा आदिवासी रैयत के साथ दबंगों के लोग मारपीट भी करते हैं. इसकी शिकायत करने के बाद भी जब अंचल कार्यालय रातू,अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची और रांची डीसी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो भदवा मुंडा ने 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक पूरे राज्य में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाने वाले शिविर में भी आवेदन दिया. यह आवेदन भदवा मुंडा ने रातु उतरी पंचायत में 6 दिसंबर 2021 को लगाने वाले शिविर में आवेदन दिया. लेकिन इस पर अभी तक किसी तरह का कोई कर्रावाई नहीं हुई.

क्या था सरकार का दावा

आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाये जाने वाले इन शिविरों में हेमंत सरकार की ओर से दवा किया गया था, कि आम जनता इसके तहत लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. साथ ही दावा था कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण सहित अन्य लाभ शिविर लगाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपलब्ध कराया जा रहा है और ताकि सभी जरूरतमंद सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हों. लेकिन भदवा मुंडा के केस में उसे कोई लाभ इस कार्यक्रम का नहीं मिला. इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से कोई सुध भी नहीं ली गयी. इसे भी पढ़ें –Twitter">https://lagatar.in/elon-musk-will-not-be-included-in-the-board-of-twitter-parag-aggarwal-informed/">Twitter

के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे एलन मस्क, पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp