Ranchi: भोजन का अधिकार अभियान और नरेगा वाच ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से सोमवार को मिलकार स्मरण पत्र सौंपा. पत्र में कहा गया है कि स्कूलों और आंगनबाड़ियों में हर दिन अंडा देने का वायदा सरकार ने किया था, पर ऐसा नहीं हो रहा. पेंशन कवरेज को हाल में ही विस्तार किया गया है. अभी भी सार्वभौमिक पेंशन की बात पूरी नहीं हो सकी है. 2500 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई दर के स्थान पर पेंशन मात्र 1000 रुपये प्रतिमाह ही दिया जा रहा है. सरकार कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध नहीं करा पा रही है. ग्रीन कार्ड धारकों को हर माह 5 किग्रा प्रति व्यक्ति देना है. वह भी नहीं मिल पा रहा है. इससे इसके उद्देश्य प्रभावित हो रहे हैं. भोजन का अधिकार अभियान टीम के सदस्यों ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगामी 2023-24 के झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सरकार इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेगी. इसे भी पढ़ें-आलोक">https://lagatar.in/alok-dubey-lal-kishore-nath-rajesh-gupta-sadhu-charan-gop-again-target-congress-state-president/">आलोक
दूबे, लाल किशोर नाथ, राजेश गुप्ता, साधु चरण गोप का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर फिर निशाना अभियान के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना के तहत सभी बच्चों के मामले में मातृत्व लाभ दिये जाने की वकालत की. ओड़िशा में ममता योजना के समान राज्य मातृत्व लाभ योजना की जरूरत है, जो एक प्रभावी योजना है. मनरेगा के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नई ऐप आधारित उपस्थिति प्रणाली झारखंड में परेशानी का सबब है. इस व्यवस्था का विरोध किया जाना चाहिये. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को मिलकर स्मरण पत्र देने वालों में अभियान से जुड़े ज्यां द्रेज, अशर्फी नंद प्रसाद और परन आमितावा थे. इसे भी पढ़ें-पारस">https://lagatar.in/paras-hec-hospital-organized-cme-emphasized-on-health-insurance/">पारस
HEC अस्पताल ने CME का किया आयोजन, हेल्थ इंश्योरेंस पर दिया जोर [wpse_comments_template]
राशन,पेंशन और बच्चों को अंडा देने का वायदा सरकार ने नहीं किया पूराः ज्यां द्रेज

Leave a Comment