Ranchi: झारखंड बीजेपी के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति में लगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिकता देकर आदिवासी मूलवासियों के साथ धोखा कर रही है.
आदित्य साहू ने कहा कि सरकार ने टीजीटी और पीजीटी के लगभग 9000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी बाधित किया है, जिससे युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 लाख नौकरी का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ.
परिवारवाद की राजनीति
आदित्य साहू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवारवाद की पार्टी नहीं है, जहां अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष परिवार से ही कोई व्यक्ति बन सकता है. आदित्य साहू ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अगर कांग्रेस को लात मारकर भी भगाएगी, तो भी कांग्रेस उनके पिछलगु बनी रहेगी, क्योंकि उन्हें पता है कि अकेले चुनाव लड़ने पर मुश्किल से 5 सीट भी नहीं आएगी.
वन नेशन वन इलेक्शन
आदित्य साहू ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश की मांग है और देश हित में है. जब देश हित में कोई कार्य होता है, तो बीजेपी उसमें एक्टिव जरूर होती है.
झामुमो का पलटवार, कहा अपना सुझाव अपने पास रखें
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे अपना सुझाव अपने पास रखें. उन्होंने कहा कि किसी पार्टी के सांगठनिक मसलों पर दूसरे दलों को सुझाव देने से बचना चाहिए. पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा को इतना ही दर्द हो रहा है तो किसी एसटी को प्रधानमंत्री बना दे.