Ranchi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न महिला संगठनों ने अलबर्ट एक्का चौक पर सभा की. पांरपरिक वेशभूषा में सभा शामिल हुई थी. सभी महिलाएं हाथों में तख्तियां पकड़े हुए थी. जिसमें महिलाओं के अधिकार से संबंधित स्लोगन लिखा हुआ था. महिलाओं ने सरकार से महिला सुरक्षा, सरकारी नौकरी और निजी संस्थानों में बराबरी का अधिकार व राजनीति में 50 प्रतिशत भागीदारी की मांग की. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि अधिकार के लिए सभी महिलाओं को एकजुट होना होगा. इस मौके पर गुमला, देवघर, चतरा, सिमडेगा, खूंटी, जमशेदपुर व घाटशिला समेत अन्य स्थानों से पहुंचीं हुईं थीं.
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता माग्रेट ने कहा कि आज महिलाओं के साथ हर दिन दुष्कर्म हो रहा है. इसे रोकने के लिए महिला आयोग खोला जाना चाहिए. सरकार को महिला सुरक्षा पर कठोर कानून बनाने की जरूरत है. दुष्कर्म करने वाले लोगों को कड़ी सजा देने की आवश्यकता है. घेरलु कामगार महिलाओं पर भी भेदभाव हो रहा है. घर की साफ सफाई, खाना बनाने व बर्तन धोने का काम कराए जाते हैं. लेकिन इन्हें गंदा भोजन परोसा जाता है.
चाईबासा के सलमा ने कहा कि महिला आज रोड पर आकर अपना हक मांग रही हैं. महिलाओं को समानता का हक देना होगा. आज महिला अधिकार के बारे में राजनीतिक पार्टियां सोच नही रही है. जावा संस्था से निर्मला एक्का ने कहा कि आज महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में पिछड़ी हुई हैं. मौके पर सुशिला बोदरा, बेला जेराई, रजनी मुर्मू, आलैका कुजूर, ज्योत्स्ना तिर्की, सलमा हंसदा, रोजयाली तिर्की, स़गीता बेग व माला सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – कैबिनेट बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3