Search

47 मदरसों को सरकार अनुदान तनख्वाह मद में देकर हमारी मांग पूरी करे : मदरसा संगठन

Ranchi: मदरसा शिक्षक महासंघ झारखंड की बैठक मौलाना मुस्तफा कासमी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में महासंघ से जुड़े सभी सदस्य उपस्थित थे. सर्वसम्मति से मदरसा शिक्षक महासंघ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष मौलाना मुस्तफा कासमी, महासचिव मो. मकसूद आलम (चतरा), उपाध्यक्ष मास्टर मुख्तार (गिरिडीह), उप सचिव हाफिज शाहिद (पलामू), कोषाध्यक्ष मास्टर नसीम (पलामू) और मीडिया प्रभारी हाफिज शहीद (पलामू) को चुना गया.बैठक में निर्णय लिया गया कि मदरसा संस्कृत में 2024-25 के फार्म न भरने का बैकऑउट कर दिया गया है और इसकी सूचना शिक्षा सचिव और मुख्यमंत्री को दे दी गई है. इस पर प्रभावी ढंग से अमल किया जाए. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार से 47 मदरसा और 37 संस्कृत विद्यालयों की जो मांग 2016 से चली आ रही है, उसे 1980 की मदरसा नियमावली के अनुसार अनुदान तनख्वाह मद में दिया जाए. मदरसा संगठन की आज भी वही मांग है कि 47 मदरसों को सरकार अनुदान तनख्वाह मद में देकर हमारी मांग पूरी करे.संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि हम 1980 की नियमावली की लड़ाई स्वयं लड़ेंगे और किसी दूसरे संगठन से किसी भी प्रकार का सहारा नहीं लेंगे. मौके पर हाफिज शमीम, हाफिज साजिदुल्लाह, मौलाना सेराज, मास्टर इश्तियाक आदि भी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp