Lagatar desk : झारखंड सरकार ने राज्य के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के होनहार छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है झारखण्ड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम.
इसके तहत छात्रों को JEE (इंजीनियरिंग) और NEET (मेडिकल) की तैयारी के लिए पूरी तरह मुफ्त आवासीय कोचिंग दी जाएगी.इस योजना का उद्देश्य है कि गरीब और मेधावी जनजातीय छात्र भी बिना पैसों की चिंता किए डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकें.
योजना की मुख्य बातें
कुल 300 छात्रों को इस योजना में शामिल किया जाएगा.
कोचिंग रांची के हिंदपीढ़ी स्थित मल्टीपर्पस हॉल-कम-ट्रेनिंग सेंटर में होगी.
कोचिंग का संचालन मोशन एजुकेशन, कोटा संस्था द्वारा किया जाएगा.
सभी सुविधाएँ पूरी तरह मुफ्त होंगी.
छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं
1. अनुभवी शिक्षकों द्वारा उच्चस्तरीय पढ़ाई.
2. लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल.
3. टैबलेट और पढ़ाई की सामग्री.
4. पुस्तकालय और डिजिटल पढ़ाई की सुविधा.
कौन आवेदन कर सकता है
छात्र झारखण्ड के ST वर्ग से हों.
झारखण्ड के स्थायी निवासी हों.
माता-पिता सरकारी नौकरी में न हों.
जो छात्र किसी दूसरी सरकारी कोचिंग योजना में हैं, वे इसमें आवेदन नहीं कर सकते.
ज़रूरी कागजात
1. जाति प्रमाणपत्र (ST)
2. अंकतालिका
3. आधार कार्ड
4. पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन: वेबसाइट www.jharkhandshikshanutthan.com पर जाकर फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
ऑफलाइन आवेदन: फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड करें या नजदीकी ITDA या जिला कल्याण कार्यालय से लें और भरे हुए फॉर्म को वहीं जमा करें.
चयन कैसे होगा
छात्रों का चयन दस्तावेज़ जांच और मेरिट / स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित छात्रों को वेबसाइट या विभाग की सूचना से बताया जाएगा.
आवेदन की अंतिम तिथि
19 नवम्बर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.अधिक जानकारी के लिए www.jharkhandshikshanutthan.com पर जाएं या 9251664830 नंबर पर संपर्क करें.सुविधा के लिए QR कोड भी दिया गया है, जिसे स्कैन करके सीधे वेबसाइट पर पहुँचा जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment