Ranchi : दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची के वार्षिकोत्सव में शामिल होकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल विद्यालय की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रमाण है.
राज्यपाल ने कहा कि डीपीएस रांची ने अनुशासन, ज्ञान और उत्कृष्टता की परंपरा स्थापित की है और इसके विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ कला, संस्कृति और पर्यावरण जैसे विषयों में भी विद्यार्थियों को जागरूक बना रहा है.
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता केवल अंकों से नहीं आंकी जाती, बल्कि कठिनाइयों के समय धैर्य और आत्मविश्वास ही असली परीक्षा है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए कठोर मेहनत करें.
राज्यपाल ने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों पर परिणाम का दबाव न डालें, बल्कि उन्हें सकारात्मक माहौल दें. साथ ही विद्यालय प्रबंधन से गरीब एवं मेधावी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का आह्वान भी किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment