Search

राज्यपाल ने मोरहाबादी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा-आज झारखंड की ओर देख रही देश-दुनिया

Ranchi:. स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.
संतोष गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश और दुनिया झारखंड की ओर देख रही है. यहां अवसरों की कोई कमी नहीं है.
चाहे आधारभूत संरचना में निवेश हो, ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने की बात हो, उद्योगों में नवाचार की पहल हो, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति हो, कृषि में नए सुधारों को लागू करने की बात हो या खेल के क्षेत्र की बात हो हर क्षेत्र में आज नए अवसर हम सबके सामने हैं.

प्रगति के पथ पर अग्रसर है झारखंड
झारखंड आज देश के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है. आर्थिक वृद्धि दर और विकास के अनेक महत्वपूर्ण सूचकांकों में सुधार करते हुए झारखंड ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है.
इस प्रगति के सफर में यहां के युवाओं, किसानों, मातृशक्ति और उद्यमियों की बड़ी भूमिका रही है. किसी भी राज्य के समग्र विकास के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था अनिवार्य है.
प्रदेश में भाईचारा, शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखना तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.
राज्यपाल ने कहा कि समाज के सहयोग से सरकार इस उद्देश्य में सफल रही है.

नक्सल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए उठाए गए प्रभावी कदम

नक्सलवाद एवं आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. भू-माफियाओं, अवैध वन कटाई, अवैध खनिज उत्खनन, बिजली चोरी और संगठित अपराध के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगी.
 इन प्रयासों के फलस्वरूप अब तक 197 नक्सली गिरफ्तार हुए, 17 नक्सली मारे गए और 10 द्वारा आत्मसमर्पण किया गया.  राज्य में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के साथ-साथ हमारी सरकार हर नागरिक के वैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है.
मादक पदार्थों की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य के सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में 10 जून से 26 जून 2025 तक व्यापक राज्यव्यापी जागरुकता अभियान चलाया गया. राज्य के विभिन्न जिलों में अफीम की अवैध खेती पर कड़ा प्रहार करते हुए हमारी सरकार ने हजारों एकड़ भूमि पर लगाई गई इन फसलों को नष्ट किया है.

सरकार की गिनाई उपलब्धियां
किसान समृद्धि योजना: 90% अनुदान पर सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट वितरण

कृषि ऋण माफी योजना: 2,300 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर लगभग 5 लाख किसानों को आर्थिक राहत प्रदान की गई.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: प्रति वर्ष सीधे आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना: सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.
मत्स्य उत्पादन: 1,275 करोड़ मत्स्य बीज के उत्पादन की ओर अग्रसर, जिससे 3.5 लाख मीट्रिक टन से अधिक मछली का उत्पादन हुआ है.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम: 2.6 करोड़ लाभुकों को मुफ्त चावल एवं गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है.
पीवीटीजी डाकिया योजना: लगभग 75 हजार लाभुक परिवारों को 35 किलोग्राम चावल प्रति परिवार प्रति माह उनके घर तक निःशुल्क पहुंचाया जा रहा है.
 
मुख्यमंत्री जन-वन योजना: ग्रामीणों को अपनी निजी भूमि पर फलदार एवं काष्ठ प्रजातियों के पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है
जल जीवन मिशन: 34 लाख परिवारों को घरेलू जल संयोजन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की गई है
स्वच्छ भारत मिशन: 48 लाख से अधिक व्यक्तिगत व 1275 सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं
सड़क परिवहन: 2075 किमी पथ और 9 पुल निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है, 13,000 करोड़ की लागत से लगभग 3,800 किमी सड़क निर्माण की योजना प्रगति पर है
उद्योग: टेक्सटाइल, अपैरल एवं फुटवियर नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है
बेरोजगारी: सरकारी क्षेत्र के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कार्रवाई की जा रही है, युवाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं
स्वास्थ्य सुविधाएं: मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत लाल, पीला व हरा राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 15 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है
शिक्षा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप शिक्षकों के पेशेवर विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है. नए आवासीय विद्यालय स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है. उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
आवास योजना: राज्य-सम्पोषित अबुआ आवास योजना के तहत आवास-विहीन एवं कच्चे घर में रहने वाले परिवारों को पक्का आवास प्रदान करने हेतु लगभग 20 लाख योग्य लाभुक सूचीबद्ध किए गए हैं.
महिला सशक्तिकरण: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 51 लाख से अधिक महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है.
पर्यटन: पर्यटक स्थलों के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp