Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ‘विकसित भारत युवा संसद’ में झारखंड के प्रतिभागियों की उत्कृष्ट भागीदारी के लिए उन्हें राज भवन में सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने रिया गुप्ता, श्वेता कुमारी और आयशा फातिमा सहित झारखंड के यूथ आइकन गौरव अग्रवाल को सम्मानित किया. राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलने चाहिए. जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने भी युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस सम्मान समारोह में नेहरू युवा केंद्र संगठन, झारखंड की राज्य निदेशक ललिता कुमारी, विकास आहूजा और चार्ल्स बोदरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, ऐसा कानून बने, जो दलितों-आदिवासियों की आवश्यकताओं पर लक्षित हो