Search

राज्यपाल ने युवाओं को सांस्कृतिक धरोहर को आगे ले जाने की दी प्रेरणा

  • रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव की धूम
  • कृष्ण भजनों और देशभक्ति गीतों से गूंजा अल्बर्ट एक्का चौक

Ranchi :  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अल्बर्ट एक्का चौक पूरी तरह भक्ति, उमंग और उल्लास के रंगों में सराबोर नजर आया. श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ. 

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन 

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और समापन श्रीकृष्ण भजनों की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ. इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मंत्री सी.पी. सिंह, अजय मारू, मुकेश काबरा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में दें योगदान

राज्यपाल ने मंच से सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और उनके आदर्शों का व्याख्यान किया. गंगवार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म, प्रेम और न्याय का अमूल्य संदेश मानवता को दिया. उनके जीवन का हर पहलू हमें प्रेरित करता है. उन्होंने सभी से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया. कहा कि सभी संकल्प लें कि सदैव सत्य, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देंगे. 

 

गोविंदा टीमों ने दिखाया दमखम

दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा की 6 और महिला गोविंदा की 3 टीमों ने भाग लिया. पुरुषों के लिए हांडी की ऊंचाई 25 फीट और महिलाओं के लिए 20 फीट रखी गई थी. प्रत्येक टीम को 3 मिनट का समय दिया गया. रंग-बिरंगी टी-शर्ट पहनकर 25-30 सदस्यीय दलों ने हांडी फोड़ने का भरपूर प्रयास किया. 

 

भक्ति और देशभक्ति का अनूठा संगम

कलकता के रितिका कल्चरल डांस ग्रुप और कन्हैया इवेंट ग्रुप ने राधा-कृष्ण की लीलाओं, कृष्ण-सुदामा प्रसंग और भारत माता की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

 

भजनों की गंगा बहाते हुए मंच से काली कमली मेरा यार है, मुरली बजाए किशन कन्हैया और अरे रे मेरी जान है राधा जैसे भक्ति गीत गूंज उठे. वहीं मां तुझे सलाम और वंदे मातरम जैसे देशभक्ति गीतों ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

 

बाल गोविंदा कावड़ यात्रा बना आकर्षण का केंद्र

महेश्वरी सभा, रांची द्वारा बाल राधा-कृष्ण-गोविंदा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों ने कावड़ उठाकर भव्य झांकी निकाली. इस झांकी ने सभी का मोह लिया. 

 

व्यवस्था और सेवाओं का बेहतरीन संयोजन

आयोजन स्थल को फूलों, बैलून और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. मारवाड़ी युवा मंच ने पानी, चाय और जूस वितरण के लिए सेवा शिविर लगाया. एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की गई थी.  जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस बल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया. 

 

तालियों से गूंज उठा चौक

दर्शकों ने पुरुष व महिला गोविंदा टीमों के प्रयासों पर खूब तालियां बजाईं और उनका स्वागत किया.  पूरा माहौल कृष्ण-भक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से सराबोर रहा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp