Search

ग्रेजुएट कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के 60 पद सृजित, तृतीय वर्ग में 31 व चतुर्थ वर्ग में 29 पद होंगे

Chaibasa / Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस जमशेदपुर में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सृजन पदों के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने अंतिम मुहर लगा दी है. राज्य सरकार ने कोल्हान विवि द्वारा भेजे गये 60 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सृजन पद को मंजूर कर लिया है. इसमें तृतीय वर्ग में 31 तथा चतुर्थ वर्ग में 29 पद की मंजूरी मिली है. चतुर्थ वर्ग में सबसे अधिक पियून के कुल 13 पदों की मंजूरी मिली है. जबकि सफाई कर्मी पर 2 तथा माली के लिये 3 पद का सृजन किया गया है. मालूम हो कि अब जब भी राज्य सरकार की ओर से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बहाली होगी. इसी सृजन पद के तहत होगी.

ग्रेजुएट कॉलेज में रिटायर कर्मचारी दे रहे सेवा

ग्रेजुएट कॉलेज वर्तमान समय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी की कमी से जूझ रहा है. सृजन पद के तहत मात्र 15 प्रतिशत ही शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यरत हैं. तृतीय व चतुर्थ वर्ग में लगभग कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं. एक से दो कर्मचारी ही कार्य कर रहे हैं. हालांकि अनुबंध के आधार पर कुछ कर्मचारियों को योगदान कराया गया है. लंबे समय से राज्य सरकार की ओर से बहाली नहीं होने की वजह से विवि के लगभग सभी कॉलेजों में इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है.
ग्रेजुएट कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के 60 सृजन पदों पर राज्य सरकार ने अंतिम मुहर लगा दी है. अब जब भी बहाली होगी नये सृजन पद के तहत होगी. इसमें 31 तृतीय वर्ग तथा 29 चतुर्थ वर्ग के शिक्षकेत्तर कर्मचारी का पद सृजित किया गया है. डॉ पीके पाणी, प्रवक्ता, कोल्हान विवि

ग्रेजुएट कॉलेज में इन पदों की मिली स्वीकृति

तृतीय वर्ग
  • हेड असिस्टेंट 1
  • सीनियर ऑफिस असिस्टेंट 1
  • ऑफिस असिस्टेंट 4
  • टाइपिस्ट 1
  • हेड एकाउंटेंट 1
  • एसेसटेंट एकाउंटेंट 1
  • सीनियर एकाउंटेंट असिस्टेंट 1
  • एकाउंट असिस्टेंट 3
  • कैशियर 1
  • लाइब्रेरियन 1
  • एसेसटेंट लाइब्रेरियन 1
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट 2
  • एग्जामिनेशन असिस्टेंट 1
  • स्टोर कीपर 4
  • स्टेनोग्राफर 1
  • काउंटर क्लर्क 1
  • इलेक्ट्रेशियन 1
  • लैब टैक 3
  • स्पोर्ट्स ऑफिसर 1
चतुर्थ वर्ग
  • पियून 13
  • लाइब्रेरी एटेंडेंट 1
  • चौकीदार 1
  • सफाईकर्मी 2
  • माली 3
  • गेटमैन 1
  • नाइट वाचमैन 2
  • स्पेशिमेन कलेक्टर 1
  • मैकेनिक 1
  • लैब एटेंडेंट 4.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp