alt="" width="600" height="400" /> समापन समारोह के दौरान आयोजित भजन संध्या एवं जागरण में भजन गायक शुभम भास्कर, हरीश उर्फ लल्ला, भजन गायिका कोमल छाया और स्वीटी राज ने भजन गाये. भजन काली माई बड़ी हमरा गांव.. जैसे लोकप्रिय भजन सुनकर श्रद्धालुओं भावविभोर हो उठे. कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा शिवस्तुति प्रस्तुत की गयी. बच्चों द्वारा गायी गयी शिवस्तुति ने सबका मन मोह लिया. आशुतोष शशांक शेखर…से शुरू हुई यह स्तुति शंकराचार्य में परिवर्तित हुई. मौके पर सचिव पवन पासवान,राजा पासवान, बिट्टू कुमार, चंदन पासवान, रवि राय, नीरज, सौरभ राय, मनीष राय, सानू, अंजना टोप्पो, दीपिका, निशु, मोनी विनीता, शिल्पा, सविता, ममता, रवीना, सोनी देवी, संदीप राम, और सचिन राम समेत अन्य उपस्थित थे.
मां मनोकामना काली मंदिर हिनू में बड़ा पूजा महोत्सव का भव्य समापन

Ranchi : हिनू स्थित मनीटोला में मां मनोकामना काली मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव का मंगलवार को भक्तिमय माहौल में समापन हुआ. इस अवसर पर बंगाल और झारखंड के भजन गायकों ने भजन किये.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Pooja-33.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> समापन समारोह के दौरान आयोजित भजन संध्या एवं जागरण में भजन गायक शुभम भास्कर, हरीश उर्फ लल्ला, भजन गायिका कोमल छाया और स्वीटी राज ने भजन गाये. भजन काली माई बड़ी हमरा गांव.. जैसे लोकप्रिय भजन सुनकर श्रद्धालुओं भावविभोर हो उठे. कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा शिवस्तुति प्रस्तुत की गयी. बच्चों द्वारा गायी गयी शिवस्तुति ने सबका मन मोह लिया. आशुतोष शशांक शेखर…से शुरू हुई यह स्तुति शंकराचार्य में परिवर्तित हुई. मौके पर सचिव पवन पासवान,राजा पासवान, बिट्टू कुमार, चंदन पासवान, रवि राय, नीरज, सौरभ राय, मनीष राय, सानू, अंजना टोप्पो, दीपिका, निशु, मोनी विनीता, शिल्पा, सविता, ममता, रवीना, सोनी देवी, संदीप राम, और सचिन राम समेत अन्य उपस्थित थे.
alt="" width="600" height="400" /> समापन समारोह के दौरान आयोजित भजन संध्या एवं जागरण में भजन गायक शुभम भास्कर, हरीश उर्फ लल्ला, भजन गायिका कोमल छाया और स्वीटी राज ने भजन गाये. भजन काली माई बड़ी हमरा गांव.. जैसे लोकप्रिय भजन सुनकर श्रद्धालुओं भावविभोर हो उठे. कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा शिवस्तुति प्रस्तुत की गयी. बच्चों द्वारा गायी गयी शिवस्तुति ने सबका मन मोह लिया. आशुतोष शशांक शेखर…से शुरू हुई यह स्तुति शंकराचार्य में परिवर्तित हुई. मौके पर सचिव पवन पासवान,राजा पासवान, बिट्टू कुमार, चंदन पासवान, रवि राय, नीरज, सौरभ राय, मनीष राय, सानू, अंजना टोप्पो, दीपिका, निशु, मोनी विनीता, शिल्पा, सविता, ममता, रवीना, सोनी देवी, संदीप राम, और सचिन राम समेत अन्य उपस्थित थे.
Leave a Comment