Search

1 अक्टूबर से होगा बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान सितंबर में शुरू करेंगे प्रोमो की शूटिंग

LagatarDesk : टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का हर सीजन चर्चा में रहता है. फैंस शो के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन बिग बॉस 15 को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इस बीच सलमान खान के शो को लेकर नयी अपडेट सामने आयी है. बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर की डेट सामने आ गयी है. (पढ़ें, बच्चू">https://lagatar.in/bachchu-yadav-made-important-revelations-in-illegal-mining-and-money-laundering-case-ed-may-send-notices-to-many-people-of-ranchi-ramgarh-latehar-pakur/">बच्चू

यादव ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किये अहम खुलासे, रांची, रामगढ़, लातेहार, पाकुड़ के कई लोगों को ईडी भेज सकता है नोटिस)

शो को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी

TellyChakkar के रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस का 16वां सीजन 1 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा. हालांकि पहले खबरें आयी थी कि बिग बॉक्स का प्रीमियर 16 अक्टूबर को रात 9.30 से होगा. लेकिन शो की तारीख को अब 16 दिन पहले खिसका दिया गया है. TellyChakkar के रिपोर्ट की मानें तो सितंबर के दूसरे सप्ताह तक सलमान खान शो के प्रोमो की शूटिंग करेंगे. हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है. अब देखना होगा मेकर्स कब तक बिग बॉक्स 16 के ग्रैंड प्रीमियर डेट का ऐलान करते हैं.

एक्वा थीम वाला होगा बिग बॉस का घर

गौरतलब है कि बिग बॉक्स के हर सीजन में घर का नया थीम होता है. 15वें सीजन में जंगल थीम रखा गया था. मेकर्स इस बार भी कुछ अलग लोकेशन सेट करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार घर का एक्वा थीम होगा. सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले बिग बॉक्स के घर की तस्वीरों वायरल हुई थी. इसे भी पढ़ें : संजय">https://lagatar.in/on-the-question-of-sanjay-seth-the-government-told-in-the-lok-sabha-in-lieu-of-coal-production-jharkhand-got-19-thousand-crores-in-two-years/">संजय

सेठ के सवाल पर लोकसभा में सरकार ने बताया, कोयला उत्पादन के एवज में दो साल में झारखंड को मिले 19 हजार करोड़

बिग बॉस 16 में राखी सावंत की हो सकती है एंट्री

बिग बॉस में हर साल टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की एंट्री होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत एक बार शो में नजर आ सकती है. इस बार वह अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ शो में शामिल होना चाहती हैं. पिछली बार भी राखी अपने पति के साथ बिग बॉक्स में आयी थी. इसे भी पढ़ें : वित्त">https://lagatar.in/minister-of-state-for-finance-gave-information-in-rajya-sabha-loan-of-10-lakh-crores-was-written-off/">वित्त

राज्यमंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी, 10 लाख करोड़ के ऋण बट्टे खाते में डाले गये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp