Lagatardesk: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. पहले सीजन के बाद उन्होंने दूसरे सीजन में भी दर्शकों का मनोरंजन किया. शो का दूसरा सीजन भी जल्द खत्म होने वाला है. शो में बॉलीवुड के कई सितारे मेहमान बनकर आये. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो रिलीज किया है, जिसका एपिसोड काफी मजेदार हैं. ग्रैंड फिनाले में आने वाली बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन के कलाकार और क्रू शामिल होंगे, जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और फिल्म मेकर एटली शामिल हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि इसके तीसरे सीजन के लिए खास तैयारियां की जाएंगी, लेकिन अब खबर है कि यह शो तीसरे सीजन के साथ नहीं लौटेगा
सुनील ग्रोवर बने ‘जवान’
प्रोमो की शुरूआत में सुनील ग्रोवर ‘जवान’ बनकर आते हैं. जिनकी धांसू एंट्री होती है. जिसमें वे कहते हैं, ‘ये शो हाईजैक हो चुका है. आज ये शो तुम्हारे हिसाब से नहीं मेरे हिसाब से चलेगा’. जिसके बाद बेबी जॉन की पूरी टीम की एंट्री होती है. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और एटली शामिल हैं .और शुरू होता है सिलसिला भरपूर मनोरंजन का.
शो के दर्शक हुए कम
दरअसल, नेटफ्लिक्स अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को जारी रखने के मूड में नहीं है. नेटफ्लिक्स ने दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट के कारण ‘द कपिल शर्मा’ शो को फिर शुरू न करने का फैसला किया है. शो की टीआरपी में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है, 90 प्रतिशत नेटफ्लिक्स उपयोगकर्ता आधा एपिसोड भी नहीं देख पाए हैं शो की अधिकांश सामग्री यूट्यूब पर स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है, जिससे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इसकी अपील और कम हो गई है.