Search

दोषी नहीं बचेंगे, उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे जाना होगा : हेमंत सोरेन

Hazaribagh: सीएम हेमंत सोरेन अपने आवासीय कार्यालय में दिवंगत रुपेश की मां उर्मिला देवी से मिले. सीएम ने उन्हें सरकारी सेवा का नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही पांच लाख रुपए के चेक सौंपे. सीएम ने पुनः आश्वासन दिया कि दोषी नहीं बचेंगे. उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे जाना होगा. मृतक के माता-पिता विधायक उमाशंकर अकेला यादव के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र लेने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और गिरिडीह विधायक सुदीप्तो रॉय सहित परिजन किशोरी मोहन पांडेय मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-     बेऊर">https://lagatar.in/raid-in-beur-jail-mobile-and-9-servicemen-found-with-anant-singh-vaden-suspended-notice-to-jailor/">बेऊर

जेल में छापेमारी, अनंत सिंह के पास मिले मोबाइल और 9 सेवादार, वाडेन सस्पेंड, जेलर को नोटिस ज्ञात रहे कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दिन एक समुदाय के लोगों के द्वारा रुपेश पांडेय की हत्या कर दी गई थी. इसकी जांच व न्याय को लेकर विपक्ष के द्वारा लगातार जोरदार आंदोलन किया गया था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया था. जो जेल में बंद हैं. उमाशंकर अकेला ने  कहा कि हत्या कभी भी क्षम्य नहीं हो सकती है. दोषियों को सजा मिलेगी. वह हमेशा न्याय व परिजनों के साथ हैं. कहा कि इस विकट परिस्थिति में भी विपक्ष स्वार्थ की गंदी राजनीति से बाज नही आ रही है. नित्य नए हथकंडे अपनाकर जनता को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें-    गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह

और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp