Hussainabad (Palamu) : पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है. इसी के मद्देनजर भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह ने हुसैनाबाद स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू सांसद वीडी राम और औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने लोगों को तिरंगा देकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान म की शुरूआत की. मौके पर सांसद सुशील सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन 13 से 15 अगस्त तक देशभर में किया जा रहा है. वहीं पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना है कि वे अपने आवासों पर गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहरायें. इस राष्ट्रव्यापी अभियान में हुसैनाबाद के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, कार्यालयों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आजादी का जश्न मनायें.
इसे भी पढ़ें :मेरी माटी, मेरा देश अभियान : चंदवा प्रखंड में कई जगह कार्यक्रम, शहीदों को किया नमन
देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पहल : कर्नल संजय सिंह
वहीं कर्नल संजय सिंह ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है जो जनता में राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. यह अभियान भारत के सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में चल रहा है. सरकार ने स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों से भी इस अभियान में भाग लेने की अपील की है. कर्नल संजय सिंह ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान भारत के लोगों के बीच देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी पहल है. इस अवसर पर समाजसेवी बिन्देश्वरी यादव, महुअरी पसंस बद्रीनारायण सिंह, पूर्व मुखिया लालधन ठाकुर, राजीव रंजन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य धीरेन्द्र बैठा, बुटन यादव, संतोष सिंह, मनोज शर्मा, रवि रंजन सिंह, लालबहादुर सिंह, कपिल देव राम, अमित सिंह, चंपा देवी, लालमती देवी, गीता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : चार किलो गांजा के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार
Leave a Reply