Search

कोरोना का कहर थमा नहीं है, अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है : कोडरमा DC

Koderma: कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण की बैठक हुई. इसमें वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण, इसकी रोकथाम व बचाव पर चर्चा हुई. डीसी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. अधिक से अधिक लोगों का कोविड जांच करें. जिन स्थानों पर संक्रमित पाए जा रहे हैं उनके आसपास सभी लोगों का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करते हुए उनका कोविड जांच करें. लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों, हाट और बाजारों में सामाजिक दूरी का अनुपालन हो, इसे सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें-   इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार        

घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें

DC आदित्य रंजन ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हमें अत्यधिक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें. सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. उपायुक्त ने बताया कि जिले भर में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण स्थल पर जाकर योग्य बच्चे अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं स्कूल आईडी के साथ टीका लगवाएं. उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक कोविड का टीका नहीं लिया है, वे जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवायें. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, डीपीएम महेश प्रसाद और अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp