Search

रफ्तार का कहर : नालंदा में दो बाइकों की जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल

Nalanda : बिहार के नालंदा जिले में एक भयावह सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आया है, जहां चंडी थाना इलाके के दौलतपुर गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

 

मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रही दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

 

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

 

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान मनियारपुर निवासी रंजन कुमार के 15 वर्षीय पुत्र आयुष्मान कुमार के रूप में हुई है. आयुष्मान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरा मृतक पल्सर बाइक का चालक था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.

 

वहीं, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें मनियारपुर गांव के सूरज कुमार और रविकांत कुमार शामिल हैं. इसके अलावा एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हुई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालात नाजुक होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

ग्रामीणों के अनुसार, मनियारपुर गांव से एक युवक अपनी R15 बाइक लेकर पूजा करने के लिए जगदम्बा स्थान गया था. पूजा कर लौटने के दौरान दौलतपुर गांव के पास एक ट्रक सामने से आ गया.

 

ट्रक से बचने के चक्कर में युवक की बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इसी दौरान सामने से आ रही पल्सर बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे.

 

घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp