New delhi : कोरोना की तीसरी लहर का कहर देश में अब साफ दिखने लगा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. देखा जाये तो बुधवार की तुलना में 56.5 प्रतिशत ज्यादा केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ और पटियाला में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. अब तक 1000 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं.
मुंबई में कोरोना संक्रमण में तेजी. 230 डॉक्टर संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर में भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 26,538 केस सामने आये हैं. महाराष्ट्र में मुंबई सबसे संकमित शहर है. ऐसे में मुंबई में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं. यहां पिछले तीन दिन में अलग अलग अस्पतालों में 260 रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. यहां गुरुवार को सियोन हॉस्पिटल में 30 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
झारखंड में में भी तेजी से फैल रहा कोरोना
झारखंड में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड केस मिले. यहां डॉक्टर और नर्स समेत 179 स्वास्थ्य कर्मियों संक्रमित पाए गए हैं. रिम्स में 1493 लोगों के सैंपलों की जांच गयी इसमें से 245 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रिम्स में 179 डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3553 नए केस मिले हैं.
चंडीगढ़ के पीजीआई में भी स्थिति ठीक नहीं
चंडीगढ़ के पीजीआई में भी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 146 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाये गये हैं. इसके कुछ और अस्पतालों में 50 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. ऐसे में यहां अब तक 196 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं.
दिल्ली में 120 डॉक्टर कोरोना की चपेट में
उधर दिल्ली में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के एम्स में कम से कम 50 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं, सफदरगंज में भी 26 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में 45 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना की चपेट में आए हैं, इनमें 38 डॉक्टर शामिल हैं.
पटना में 200 डॉक्टर संक्रमित
बिहार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है. राजधानी पटना में 200 डाक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.