सरहुल पर्व के दौरान इसका उद्घाटन होने की संभावना है. सरना भवन बनाने में पाहन परिवार ने कड़ी मेहनत की है और इस प्रक्रिया में कई संघर्ष भी झेले हैं. सरहुल पर्व एक अप्रैल को है और मुख्य पाहन पूजा-पाठ कराएंगे. हाथमा सरना स्थल समेत सैकड़ों संगठन सिरमटोली सरना स्थल में शोभायात्रा के रूप में पहुंचेंगे. [caption id="attachment_1024117" align="aligncenter" width="600"]
class="wp-image-1024117 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/pahan2.jpg"
alt="asdvasdgv" width="600" height="400" /> मुख्य पाहन की परिवार संग पुरानी तस्वीर [/caption] सिरमटोली की मुख्य पहनाईन अनिता ने बताया कि मुख्य पाहन पिछले चार सालों से मिर्गी रोग से ग्रस्त हैं. कभी-कभी वह बिना किसी कारण के गिर जाते हैं. उनके हाथ-पैर में दर्द होता है और सिर में भी दर्द की शिकायत रहती है. इलाज कराते-कराते वे थक चुके हैं और अब उनके पैसे भी इलाज करवाने में खत्म हो चुके हैं. [caption id="attachment_1024119" align="aligncenter" width="600"]
class="wp-image-1024119 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/pahan1.jpg"
alt="Z" width="600" height="400" /> पाहन की मां का रेजा का काम करते हुए तस्वीर[/caption] पाहनइन ने बताया कि वो दूसरे के घरों में बर्तन मांजती है और काम करती है, ताकि गुजारा हो सके. जबकि उनकी सास रेजा का काम करती हैं. उन्होंने बताया कि जो भी कमाई होती है, वो सभी पैसे पाहन के इलाज में ही खत्म हो जाते हैं. इतना होने के बावजूद भी अब तक किसी आदिवासी समुदाय या किसी संगठन ने उनके इलाज के लिए कोई मदद नहीं की है और न ही कोई हालचाल लिया है. इलाज कराने के दौरान उन्हें कई बार मदद का आश्वासन मिला था. लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. यहां बता दें कि मुख्य पाहन के बड़े भाई का निधन भी दो साल पहले ही चुका है. वो भी लंबे समय से बीमार थे. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-the-main-accused-in-the-murder-of-two-people-including-a-monk-in-the-ashram-tried-to-snatch-the-pistol-from-the-police-got-shot/">रांची:
आश्रम में साधु समेत दो की हत्या के मुख्य आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनने का किया प्रयास, लगी गोली
Leave a Comment