Patna : स्वास्थ्य विभाग विलेज मैंपिग का काम कर रहा है. ऐसे में बस एक क्लिक पर सब जान पायेंगे कि गांव की सेहत का हाल क्या है. कहा गया कि मुजफ्फरपुर जिले के गांवों में पायी जाने वाली बीमारियों का डेटा ऑनलाइन किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विलेज मैपिंग का काम शुरू किया है. इसे लेकर सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसमें सभी पंचायत से लेकर वार्ड तक के लोग शामिल होंगे.इसे लेकर लोगों से इसमें पूछा जा रहा है कि वह किसी बीमारी से ग्रसित तो नहीं हैं. बीमारी है तो यह कितने दिनों से है और उनका इलाज कहां चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-13 नवंबर को लगेगा मेगा विधिक शिविर
विलेज मैपिंग में एएनएम को ड्यूटी दी गयी है
एसीएमओ डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह ने बताया कि आद्री संस्था की तरफ से यह काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी इसमें सहयोग कर रहा है. विलेज मैपिंग में एएनएम को ड्यूटी दी गयी है कि वह उप स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हुए सभी गांवों में जाकर लोगों से मिले और उनके बीच सर्वे करे. सर्वे में स्वास्थ्य और बीमारियों से संबंधित जानकारियां हासिल करे. इसके बाद इसकी रिपोर्ट और बीमारियों का डेटा तैयार किया जायेगा. इस डेटा को राज्य के आइडीएसपी कार्यालय और संबंधित उप स्वास्थ्य केंद्र और जिला सिविल सर्जन कार्यालय भेजा जायेगा. सभी डेटा को ऑनलाइन किया जायेगा.