सिविल कोर्ट के बार भवन में होली मिलन, रंगों से सराबोर हुए अधिवक्तागण
मानदेय के मामले में दिल्ली, हरियाणा और तमिलनाडु की स्थिति झारखंड से बेहतर
मानदेय देने की स्थिति को देखें तो झारखंड सरकार केंद्र द्वारा तय दर के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रतिमाह 4500, लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रतिमाह 3500 रुपये और आंगबनाड़ी सहायिकाओं को प्रतिमाह 2250 रुपये का भुगतान किया जाता है. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से भी इन कर्मियों के प्रतिमाह क्रमशः 1900, 1200 और 950 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाता है. यह दर बिहार राज्य से अधिक है. - वहीं, अगर तमिलनाडु में आंगनबाड़ी सेविकाओं को 12200 रुपये, लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं को 9400 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. - हरियाणा में सेविकाओं को प्रति माह 12661 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी सेविकाओं को 11401 और सहायिका को 6781 रुपये दिए जा रहे हैं. - दिल्ली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 12,720 और सहायक को 6810 रुपये मानदेय दिया जा रहा है.नियमावली की वर्षों से कर रहीं मांग, जेएमएम का था चुनावी वादा, सरकार के पास अभी प्रस्ताव नहीं
इसे भी पढ़ें-रांची-">https://lagatar.in/two-cars-collide-on-ranchi-tata-road-one-bit-student-killed-5-serious/">रांची-टाटा रोड पर दो कार के बीच टक्कर, BIT के एक स्टूडेंट की मौत, 5 गंभीर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं पिछले कई सालों से नियमावली बनाने की मांग कर रही हैं. नियमावली में सभी खुद को तृतीय और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा देकर वेतन देने, सेवानिवृत्ति लाभ सहित 65 वर्ष की सेवा करने, कार्य अवधि में किसी श्रमिकों की मृत्यु होने पर आश्रितों को 4 लाख तक का मुआवजा देने की मांग करती रही हैं. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का यह चुनावी वादा था कि सरकार इनके लिए नियमावली बनाएगी. लेकिन आज स्थिति यह है कि सत्ता में आये हेमंत सरकार को 2 साल से अधिक समय हो गया है, पर सरकार के पास नियमावली बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment