Search

जंगल थीम पर बना है बिग बॉस 15 का घर, देखें अंदर से कितना है आलीशान

LagatarDesk : टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 आज से शुरू होने वाला है. यह शो  पिछले सारे सीजन से बिल्कुल अलग होने वाला है. क्योंकि मेकर्स ने इस बार शो की थीम और  कॉन्सेप्ट में काफी बदलाव किया है. जी हां इस बार शो की थीम जंगल बेस्ड है. इसी के हिसाब से घर को भी डिजाइन किया गया है.

सोशल मीडिया पर घर की तस्वीर हो रही वायरल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Capture-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आपको बता दें कि कंटेस्टेंट्स को इस बार जंगल में संकटों का सामना करना पड़ेगा. वहीं शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर बिग बॉस के आलीशान घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फिल्ममेकर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी विनीता की टीम ने पूरे घर का सेटअप तैयार किया है.

घर का एक-एक कोना जंगल की तरह दिख रहा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/ass.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि इस घर का एक-एक कोना जंगल वाइब्स देता है. बिग बॉस 15 का घर इतना खूबसूरत है कि आपको घर के अंदर जाने वाले कंटेस्टेंट्स से जलन महसूस होने लगेगी. घर का गार्डन एरिया बिल्कुल जंगल की तरह है. इसमें पेड़ ही पेड़ हैं. साथ ही घास और पेड़ से बंधे झूले भी हैं. घर के अंदर एक खूफिया दरवाजा भी है. रिपोट्स की मानें तो इस खूफिया दरवाजे के जरिये कंटेस्टेंट्स बाहर निकाल सकेंगे या फिर किसी की एंट्री होगी.

VishwasunTREE होगा सबसे बड़ा हाईलाइट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Capture.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Vishwasun TREE इस सीजन का सबसे बड़ा हाईलाइट है. ये इस जंगल की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाता है. अगर Vishwasun TREE को इस जंगल का दिल कहे, तो गलत नहीं होगा.

स्विमिंग पूल की जगह होगा तालाब

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/bigg-boss2-compressed-1.jpg"

alt="" width="900" height="506" /> स्विमिंग पूल को तालाब में बदल दिया गया है. तालाब को रियल टच देने के लिए इसे गुलाबी कमल के फूलों से सजाया गया है. तालाब के ऊपर एक खूबसूरत ब्रिज बनाया गया है.

लिविंग रूम और किचन भी दिलायेगा जंगल की फिलिंग्स

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/bigg-boss7.jpg"

alt="" width="900" height="506" /> आपको बता दें कि लिविंग रूम और किचन एरिया तक आपको जंगल की फीलिंग्स आयेगी. यहां तक की बाथरूम में भी आपको बैम्बू की फर्निशिंग दिखेगी. लिविंग एरिया के एक साइड में बड़ा सा क्राउन सीलिंग से अटैच्ड है. लिविंग और बेडरूम में पंख जैसे स्टक्रचर्स हैं. वैसे कंटेस्टेंट्स को इस घर में मजा जरूर आने वाला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp