Search

संघ और भाजपा की विचारधारा वही, जो बिरसा और सिदो कान्हू की : दीपक प्रकाश

Ranchi : कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी के द्वारा संघ और बीजेपी पर दिये बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता जहाज है, क्योंकि कांग्रेस के डीएनए में लूट, भ्रष्टाचार और घोटाला है. कांग्रेस के डीएनए में लोकतंत्र की हत्या है. कांग्रेस के डीएनए में संवैधानिक संस्थाओं का अपमान, परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, आतंकवाद, तुष्टिकरण है. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन को खरीदने और बोली लगाने वालों को झारखंड पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. झारखंड में गरीबी, पिछड़ापन, विस्थापन, पलायन की जिम्मेवार यदि कोई पार्टी है, तो वह कांग्रेस पार्टी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि संघ और भाजपा की विचारधारा वही है, जो भगवान बिरसा मुंडा और शहीद सिदो कान्हू की विचारधारा थी. इन महापुरुषों ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ झारखंड की संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज को बचाने के लिए लड़ी.

कांग्रेस ने झारखंड की सांस्कृतिक पहचान मिटाने की कोशिश की

दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि कैसे कांग्रेस की सत्ता के संरक्षण में झारखंड की सांस्कृतिक पहचान मिटाने की कोशिश की गई. कैसे गरीबी और अभाव में लालच देकर यहां के जनजाति समाज को अपनी संस्कृति से तोड़ा गया. जल, जंगल, जमीन लूट के साथ पहचान मिटाने की कोशिश की गई.

बीजेपी ने नहीं की तुष्टिकरण की राजनीति

उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा की विचारधारा ही है, जिसने सबका साथ सबका विकास पर बल दिया और तुष्टिकरण नहीं किया. आदिवासियों के विकास के लिए अलग जनजाति मंत्रालय बनाकर अटल जी ने ही जनजाति समाज को तेजी से विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की सार्थक पहल की. भगवान बिरसा की जयंती पर राज्य का गठन करना,  इसे देश भर में जनजाति गौरव दिवस घोषित करना यह भाजपा सरकार की ही सोच है. इसे भी पढ़ें - कार्यकर्ताओं">https://lagatar.in/thanks-to-the-workers-discipline-and-purposeful-participation-gave-strong-direction-and-energy-to-congress-avinash-pandey/">कार्यकर्ताओं

का आभार ! अनुशासन और उद्देश्यपूर्ण सहभागिता ने दी कांग्रेस को मजबूत दिशा और ऊर्जा : अविनाश पांडेय
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp