कांग्रेस ने झारखंड की सांस्कृतिक पहचान मिटाने की कोशिश की
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि कैसे कांग्रेस की सत्ता के संरक्षण में झारखंड की सांस्कृतिक पहचान मिटाने की कोशिश की गई. कैसे गरीबी और अभाव में लालच देकर यहां के जनजाति समाज को अपनी संस्कृति से तोड़ा गया. जल, जंगल, जमीन लूट के साथ पहचान मिटाने की कोशिश की गई.बीजेपी ने नहीं की तुष्टिकरण की राजनीति
उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा की विचारधारा ही है, जिसने सबका साथ सबका विकास पर बल दिया और तुष्टिकरण नहीं किया. आदिवासियों के विकास के लिए अलग जनजाति मंत्रालय बनाकर अटल जी ने ही जनजाति समाज को तेजी से विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की सार्थक पहल की. भगवान बिरसा की जयंती पर राज्य का गठन करना, इसे देश भर में जनजाति गौरव दिवस घोषित करना यह भाजपा सरकार की ही सोच है. इसे भी पढ़ें - कार्यकर्ताओं">https://lagatar.in/thanks-to-the-workers-discipline-and-purposeful-participation-gave-strong-direction-and-energy-to-congress-avinash-pandey/">कार्यकर्ताओंका आभार ! अनुशासन और उद्देश्यपूर्ण सहभागिता ने दी कांग्रेस को मजबूत दिशा और ऊर्जा : अविनाश पांडेय wpse_comments_template

Leave a Comment