चीन ने की क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई
चीन सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के खिलाफ अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है. बता दें कि चीन में क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग का बड़ा कारोबार है. दुनियाभर में होने वाले क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग में चीन की आधी हिस्सेदारी है. सिचुआन में अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से जुड़े प्रोजेक्ट को बंद करने का आदेश दिया है. मई से ही क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जो इन नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं, उनपर कार्रवाई हो रही है. जानकारी के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए मनी लांडरिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ. इसके बाद 1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/the-glory-returned-in-the-stock-marketsensex-opened-with-a-strength-of-350-points-nifty-also-gained/93428/">शेयरबाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी में भी बढ़त
बिटकॉइन की कीमत में 10.7 फीसदी की आयी गिरावट
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी में करीब 20 फीसदी की गिरावट आयी है. 21 जून को बिटकॉइन की कीमत 10.7 फीसदी गिरकर 31,333 डॉलर हो गयी. 14 अप्रैल 2021 को बिटकॉइन ने नया रिकॉर्ड 64,778.04 डॉलर का बनाया था. इसे भी पढ़े : फिर">https://lagatar.in/petrol-diesel-prices-increased-again-petrol-in-rajasthan-by-rs-109-diesel-became-costlier-by-7-rupee-45-paise-since-may-4/93403/">फिरबढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान में पेट्रोल 109 रुपये, 4 मई से अबतक डीजल 7.45 रुपया हुआ महंगा

Leave a Comment