Ranchi : झारखंड में 29 और 30 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर देखने को मिलेगा, जिससे संताल और कोल्हान प्रमंडल में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और 27 अक्टूबर तक एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
कहां होगा तूफान का असर
• झारखंड में 29 और 30 अक्टूबर को भारी बारिश
• संताल और कोल्हान प्रमंडल में भारी बारिश
• तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी असर
• 90-100 किमी प्रति घंटा से लेकर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है
प्रभावित क्षेत्र
• तमिलनाडु (उप-तटीय जिलों सहित)
• आंध्र प्रदेश तट (विशेषकर मछली पकड़ने वाले इलाकों में)
• ओडिशा (दक्षिण-तटीय जिलों में बारिश का खतरा)
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
• 26 अक्टूबर : राज्य के उत्तर-पूर्वी मागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं सुबह के समय मध्यम दर्जे का कोहरा छा सकता है. राज्य के पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना है, जबकि शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा.
• 27 अक्टूबर : सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाये रहेंगे. राज्य के पश्चिमी एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना है, जबकि शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा.
• 28 और 29 अक्टूबर: राज्य में कुछ स्थानों पर गजन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
• 30 और 31 अक्टूबर: राज्य में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रवल संभावना है. 31 अक्टूबर को भी राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.


Leave a Comment