Search

आंशिक लॉकडाउन का बाजारों में दिखा असर, जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं

Bokaro: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम से आंशिक लॉकडाउन लागू किया है. जिसके पहले दिन बाजारों और सड़कों पर इसका असर दिखने लगा है. आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन प्रदेश में लगाया है. इसका असर बोकारो शहर के कई जगहों पर भी देखने को मिल रहा है. यहां बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को सरकार ने खोलने की इजाजत दी है. जिसमें राशन, सब्जी, फल, दूध, मेडिकल सर्विस शामिल हैं. वहीं होटल और रेस्तरां से केवल होम डिलीवरी की छूट दी गई है. इमरजेंसी सेवाएं चालू रखने की अनुमति दी गई है. शॉपिंग मॉल जहां भीड़ लगी रहती है. उसे बंद रखा गया है.

देखिए वीडियो-

बिना मास्क लगाए, बेवजह घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसका उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन प्राधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. इसके लिए पूरे शहर में पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ा दी गई है. इस एक सप्ताह के आंशिक लॉकडाउन का मकसद कोरोना की चेन को तोड़ाना है. ताकि जितना हो सके लोगों को इस कोरोना संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp