Search

झारखंड में सालाना 20.75 करोड़ की बिजली चोरी, हजारीबाग सर्किल अव्वल

झारखंड में सालाना 20.75 करोड़ की बिजली चोरी, हजारीबाग सर्किल अव्वल पर Ranchi :  झारखंड में सालाना 20.75 करोड़ रुपये यानी 332 लाख यूनिट की बिजली चोरी में चली जाती है. हजारीबाग सर्किल में सबसे अधिक बिजली की चोरी होती है. यहां सालाना 49.62 लाख यूनिट बिजली चोरी हो जाती है. दूसरे नंबर पर जमशेदपुर है. यहां सालाना 38.39 लाख यूनिट बिजली की चोरी होती है. तीसरे नंबर पर राजधानी रांची है. रांची में सालाना 28.04 लाख यूनिट बिजली की चोरी होती है. झारखंड राज्य बिजली वितरण (JBVNL) द्वारा झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को सौंपे गये आंकड़े में इसका खुलासा हुआ है.

जानें किस सर्किल में कितने लाख यूनिट की होती बिजली चोरी

सर्किल बिजली चोरी (यूनिट लाख में)
रांची 28.04
गुमला 11.07
जमशेदपुर 38.39
चाईबासा 21.47
धनबाद 27.50
चास 28.82
डाल्टनगंज 27.52
गढ़वा 10.50
दुमका 6.52
साहेबगंज 10.37
गिरिडीह 20.14
देवघर 27.68
हजारीबाग 49.62
रामगढ़ 10.98
कोडरमा 13.37
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp