Search

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, अमिताभ बच्चन बोले – आपने गर्व का अनुभव कराया

Lagatar desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गर्व और खुशी से भर दिया है. हर ओर से टीम इंडिया को बधाइयों का तांता लग गया है.

 

रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया. इस शानदार जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है.

 

 

 

अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा -भारत जीत गया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन बन गई आपने हम सभी देशवासियों को गर्व का अनुभव कराया. बधाई हो

 

 

सेलेब्रिटीज़ और फैन्स की बधाइयों की बौछार

अमिताभ बच्चन के अलावा मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने भी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर #WomenInBlue और #WorldChampions जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.

 

शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शन

 

इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. दोनों ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत की राह दिखाई. जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, स्टेडियम में इंडिया-इंडिया के नारे गूंज उठे और माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp