Dhanbad: जिले में बढ़ रहे अपराध पर सांसद पीएन सिंह ने कहा है कि जब राज्य सरकार की नीयत साफ हो जाएगी, धनबाद सहित पूरे राज्य में अपराध पर नियंत्रण हो जाएगा. श्री सिंह ने यह बात सिंह मेंशन में मीडिया से कही. वे बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं , हर दिन लूट और हत्या हो रही है. सरकार क्या कर रही है, यह बात समझ में नहीं आ रही है. कानून-व्यवस्था, बिजली, पानी को लेकर बीजेपी का आंदोलन जारी है. सरकार का काम है कि जो पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अपराधियों को नहीं पकड़ पा रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करे. यह भी पढ़ें : ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">ताली
कप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को ? [wpse_comments_template]
सरकार की नीयत साफ नहीं, इसलिए धनबाद में अपराध : PN

Leave a Comment