Arun Kumar Garhwa: बंशीधर नगर अनुमंडल के रमुना प्रखंड में बुधवार को भाजपा ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क ने किया. प्रेस वार्ता विधायक भानु प्रताप शाही सहित 21 नामजद लोगों के विरुद्ध केस दर्ज के मामले को लेकर किया गया. इन सभी पर बिना अनुमति के रामनवमी जुलूस निकालने के आरोप है. भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य से हिंदी को हटाते हटाते अब हिन्दू को हटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. रामनवमी का जुलूस सिर्फ रमुना प्रखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भव्य तरीके से निकाली गई. सरकार और प्रशासन ने मुझे और चार अबोध बालक सहित सूर्या क्लब के पदाधिकारियों पर केस दर्ज कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार मुझे जवाब दे. आखिर चार अबोध बालकों पर एफआईआर क्यों किया गया. इसमें उनकी क्या गलती थी. इसे भी पढ़ें- किस">https://lagatar.in/how-most-of-the-movements-are-made-the-victims-of-the-power-of-power/">किस
तरह सत्तामोह का शिकार बना दिए जाते हैं ज्यादातर आंदोलन ! भानु प्रताप शाही ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इस पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिरकार सूर्या क्लब 10 तारीख को जुलूस ना निकालकर 11 तारीख की रात जुलूस क्यों निकाला. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने ऐसा क्या गुनाह किया था कि कोविड उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. क्या सिर्फ रमुना प्रखंड में ही जुलूस निकाला गया. राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी भव्य जुलूस का आयोजन किया था. क्या उनके द्वारा कोविड का उल्लंघन नहीं हुआ. सरकार इसका जवाब दे. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-voice-rising-in-bjp-on-communal-incidents-yeddyurappa-said-let-muslims-live-in-peace/">कर्नाटक
: सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो [wpse_comments_template]
सरकार की मंशा ठीक नहीं है : भानु प्रताप शाही

Leave a Comment