Ranchi: विधानसभा सत्र शुरू होते ही विधायक रामेश्वर उरांव ने सरना समुदाय द्वारा कांके रोड से लेकर विधानसभा तक बनाई गई मानव श्रृंखला का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हम अबुआ सरकार कहते हैं, लेकिन आदिवासी सड़क पर हैं. वे अपने धार्मिक स्थल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –मैसेंजर्स रजिस्टर की जांच 30 करोड़ की निकासी में हुई जालसाजी का पर्दाफाश करने के लिए काफी
सरकार ने दिया जवाब
संसदीय कार्य मंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह खुद जब घर से निकले थे, तो विधानसभा तक पूरी सड़क पर मानव श्रृंखला बनी हुई थी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी की और उनकी मांगों को समझा. विधानसभा से वरिष्ट सदस्यो को पक्ष- विपक्ष के वहां भेजा जना जाहिए.
विधानसभा अध्यक्ष का निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि सरहुल महापर्व के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न हो और सरना समुदाय की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग: ग्रामीणों ने बचाई हिरण की जान, खनन इलाके में वन्य जीव हो रहे प्रभावित