Ranchi: सदन में शून्य काल के दौरान बंधु तिर्की ने हजारीबाग स्थित संत कोलंबस कॉलेज का मुद्दा उठाया. मांडर विधायक ने कहा कि विश्वविद्यालय के वीसी के निर्देश पर संत कोलबस कॉलेज के प्राचार्य की वित्तीय शक्ति रोक दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल और सांसद जयंत सिन्हा कॉलेज के पीछे की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जब इसका विरोध कर कानूनी कार्रवाई करने की बात हुई, तो प्राचार्य की वित्तीय शक्ति को कम करने का काम किया गया. ऐसा कर प्राचार्य के अधिकार का अतिक्रमण किया गया है. इसे भी पढ़ें-Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-alia-bhatts-first-look-out-from-the-film-brahmastra-the-actress-seen-in-ranbirs-arms/">Birthday
Special : फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक आउट, रणबीर की बाहों में नजर आयीं एक्ट्रेस बंधु तिर्की के आरोप के बाद सदन में विधायक मनीष जयसवाल ने विरोध शुरू कर दिया. इसके समर्थन में बीजेपी के सभी विधायकों ने हंगामा किया और वेल तक पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. [wpse_comments_template]
सदन में उठा हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज की जमीन का मुद्दा

Leave a Comment