भाजपा नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
Ashish Tagore Latehar : प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर सासंद की जगह विधायक का नाम पहले लिखे जाने का मामला यहां गरमाता जा रहा है. भाजपा नेताओं ने इसकी तीखी आलोचना व निंदा की है. इसे सांसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. कहा कि सांसद सुनील सिंह विशेषाधिकार समिति के चेयरमैन हैं. ऐसे में यह कृत्य कहीं से क्षम्य नहीं है. दोषी विभागीय कार्यपालक अभियंता समेत अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.क्या है मामला
दरअसल रविवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, लातेहार के द्वारा एससीए योजना मद से बरवाडीह प्रखंड के मंगरा ग्राम के रेलवे धरधरी पुल से असडीहा देवी मंडप भाया कल्याणपुर मेला टांड होते हुए कंचनपुर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने इस योजना का शिलान्यास किया. विधायक ने पूजा-अर्चना की और शिलापट्ट का अनावरण किया. लेकिन लोग उस समय हैरान रह गये जब शिलापट्ट में सांसद सुनील सिंह का नाम विधायक रामचंद्र सिंह के नीचे लिखा देखा. निवेदक में उपायुक्त, लातेहार लिखा गया है. जब इस बात की जानकारी सांसद के समर्थक व भाजपा नेताओं को हुई तो उन्होंने इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की.क्या कहा- सांसद प्रतिनिधि ने
सांसद प्रतिनिधि विनीत कुमार मधुकर ने कहा कि यह सरासर प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. पहले सांसद का नाम होना चाहिए, उसके बाद विधायक का नाम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद महोदय को इस बात से अवगत कराया जायेगा. मधुकर ने कहा कि इस कार्य के लिए ग्रामीण विकास ग्रामीण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.क्या कहा- कार्यपालक अभियंता ने
पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर विभागीय कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने इससे अनभिज्ञता जाहिर की. कहा कि अगर ऐसा है तो जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.मुरपा को प्रखंड बनाने की मांग जोर पकड़ी, एकजुट ग्रामीणों ने बैठक की
alt="" width="600" height="400" />
कहा- जब बालूमाथ से 7 किमी की दूरी पर बरियातू प्रखंड बन सकता है तो 15 किमी दूर मुरपा प्रखंड क्यों नहीं
बालूमाथ के मुरपा पंचायत को प्रखंड बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. रविवार को मुरपा समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने एकजुट होकर एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता रोहन गोप व मंच संचालन मो. अख्तर ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी व विशिष्ट अतिथि मो. समसुल खान शामिल हुए. बैठक में कहा गया कि कई वर्ष पूर्व मुरपा को प्रखंड के रूप में प्रस्तावित किया गया था. लेकिन आज तक मुरपा को प्रखंड का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका. बालूमाथ से मुरपा लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बालूमाथ से बरियातू की दूरी महज सात किलोमीटर है. बारियातू को प्रखंड बनाया गया है. जबकि मुरपा प्रखंड बनने की सारी आहर्ताओं को पूरा करता है. बावजूद इसके अब तक मुरपा को प्रखंड नहीं बनाया गया है. बैठक में प्रखंड निर्माण समिति गठित करने का ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया. मुरपा प्रखंड आंदोलन समिति का गठन के बाद सरकार से मुरपा को प्रखंड बनाने के लिए मांग की जाएगी. बैठक में त्रिवेणी सिंह, बरतु यादव, लक्ष्मण कुशवाहा, मनोज यादव व प्रेम नारायण सिंह समेत कई राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-the-dilapidated-roof-of-urdu-middle-school-collapsed-five-students-injured/">लातेहार: क्लास में बैठे से 80 छात्र, अचानक भर भराकर गिरी छत, 5 घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment