Search

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 13 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

 

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम न्यायादेश के आलोक में याचिकाकर्ताओं एवं अन्य अभ्यर्थियों से 14 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए थे. प्राप्त आवेदनों की जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन विवरणिका की कंडिका–04 के अनुरूप विषय नहीं होने के कारण मान्य नहीं पाए गए.

 

इस कारण आयोग ने कुल 13 अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द करने का निर्णय लिया है. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं, उनमें सोनाली पांडेय, जनमेजय महली, तनवीर अख्तर, चंदन कुमार मिश्रा, मरियम शेख, गणेश कुमार पंडित, बबीता कुमारी, अनुपमा सिंह, मुनमुन प्रमाणिक, अजीत कुमार, एस. फहाद इकबाल, सुनीता कुमारी सिन्हा एवं सरस्वती सोरेन शामिल हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमों एवं न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप की गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp