Ranchi : राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ ईद मनाई जा रही है. मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और भाईचारे और अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशियां बांटी.
ईद के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मौलाना असगर मिस्बाही ने अपने संदेश में कहा कि ईद और इस्लाम मोहब्बत का पैगाम देता है और इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है.
वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में भी ईद की धूम दिखाई दी. जामताड़ा, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, पलामू, हजारीबाग सहित अन्य जिलों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.
ईद के अवसर पर सभी के घरों में सेवईयां, खट्टा-मीठा चाट, दही वड़ा, मोती पुलाव सहित कई खास व्यंजन बनाये गये.
राज्यपाल, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने भी दी ईद की शुभकामनाएं
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और अन्य प्रमुख हस्तियों ने राज्य के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां और तरक्की लेकर आये.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि ईद-उल-फितर की सभी को शुभकामनाएं. आप सभी स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रहें, यही दुआ करता हूं.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं.