LagatarDesk : `द ताशकेंट फाइल्स` के बाद निर्माता कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की सच्ची कहानियों पर आधारित एक और चौंकाने वाली, दिलचस्प और क्रूर ईमानदार फिल्म के साथ वापस आ गये हैं. मेकर्स ने द कश्मीर फाइल्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ‘क्रूर’ हकीकत भरे ट्रेलर को देख दर्शकों की रूह कांप जायेगी.
3 मिनट 23 सेकंड का ट्रेलर काफी इंटेंस
निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स के जरिये कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्ची घटना को बड़े पर्दे पर दिखायेंगे. 3 मिनट 23 सेकंड का ट्रेलर काफी इंटेंस हैं. जिसके जरिये कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस दौरान के सियासी हालात को बताता है. यह कश्मीरी नरसंहार की सबसे इंटेंस, हार्ड-हिटिंग और इमोशनल तस्वीर पेश करता है.
भारतीय राजनीतिक इतिहास की घटनाओं में से एक
द कश्मीर फाइल्स एक बेहद संवेनशील और भावनात्मक विषय पर बनायी गयी फिल्म है. जो भारतीय राजनीतिक इतिहास की बेहद अहम घटनाओं में से एक है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर आपको भावनाओं के एक रोलरकोस्टर पर ले जाता है. जो दुखद घटना के दौरान सामने आया था.
द कश्मीर फाइल्स में ये आयेंगे नजर
फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावडी, अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे अन्य प्रशंसित नामों सहित प्रतिभा का एक पावरहाउस भी नजर आयेगा.
आंखें खोलने का वादा करती है फिल्म
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कहते हैं कि कश्मीर नरसंहार की कहानी को बड़े पर्दे पर लाना कोई आसान काम नहीं है. इसे बहुत संवेदनशीलता के साथ संभालना पड़ा. यह फिल्म आंखें खोलने का वादा करती है. एक प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, दर्शक इस रॉ और रियल नरेटिव के माध्यम से भारतीय इतिहास की इस घटना को फिर से देख सकते हैं.
https://www.instagram.com/tv/CaOlxQPjdce/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
11 मार्च को रिलीज होगी ‘द कश्मीर फाइल्स’
‘द कश्मीर फाइल्स’ विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित है . जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है. यह ग्रिपिंग ड्रामा 11 मार्च 2022 में रिलीज होगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment