Garhwa: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र से पर्यटन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर 21 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा से नामांकन करेंगे. मंत्री ठाकुर के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि उनके नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के कई नेता शामिल होंगे. नामांकन कार्यक्रम में महागठबंधन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित आमजनों का महाजुटान होगा. विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा, रंका, मेराल, चिनियां, रमकंडा व डंडा सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता शामिल होंगे.
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सभी लोग रामासाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में एकत्रित होंगे. वहां से मंझिआव मोड़, मेन रोड, रंका मोड़ होते हुए रैली टाउन हॉल के मैदान में पहुंचेगी. टाउन हॉल से मंत्र ठाकुर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ नामांकन के लिए जाएंगे. नामांकन के बाद टाउन हॉल के मैदान में मुख्यमंत्री एवं मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. मंत्री ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों से नामांकन में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की चाबी जनता के हाथ में होती है. जनता अपनी ताकत का अहसास कराएगी. गढ़वा की जनता अपना हक अधिकार लूटने वालों एवं विकास विरोधियों को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
मिथिलेश ठाकुर ने चलाया जनसंपर्क अभियान
वहीं गुरुवार को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मंत्री ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान कर पुनः जीताने की अपील की. साथ ही क्षेत्र में लोगों के घर पहुंचकर हाल चाल भी लिया भी लिया. मंत्री छतरपुर निवासी अनिल गुप्ता की माताजी की मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंचे. परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. जाटा गांव में स्व. मिथिलेश राम के घर पहुंचकर परिजनों का हाल चाल लिया एवं उन्हें सांत्वना दी. साथ ही हाल ही में झामुमो में शामिल चिनियां रोड निवासी बबलू उपाध्याय के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. जबकि चिरौंजिया मोड़ पर डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता के स्वास्थ्य किरण क्लीनिक में पहुंचकर नये क्लीनिक के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
मौके पर झामुमो गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, दिलीप गुप्ता, बबलू उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मंत्री ठाकुर छतरपुर निवासी अनिल गुप्ता की माताजी की मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंचे. परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. जाटा गांव में स्व. मिथिलेश राम के घर पहुंचकर परिजनों का हाल चाल लिया एवं उन्हें सांत्वना दी. साथ ही हाल ही में झामुमो में शामिल चिनियां रोड निवासी बबलू उपाध्याय के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. जबकि चिरौंजिया मोड़ पर डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता के स्वास्थ्य किरण क्लीनिक में पहुंचकर नये क्लीनिक के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर झामुमो गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, दिलीप गुप्ता, बबलू उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सिद्दीकी से भी बुरा होगा सलमान का हश्र, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई पुलिस को भेजा धमकी भरा मैसेज
Leave a Reply