Lagatar desk : गौरव तिवारी की ज़िंदगी पर आधारित वेब सीरीज ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इसी बीच एक और हॉरर सीरीज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है, जिसके डरावने और दिल दहला देने वाले सीन तेजी से वायरल हो रहे हैं. यह सीरीज है प्राइम वीडियो की ‘खौफ’.

रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है ‘खौफ’ की कहानी
दिसंबर 2025 में कई हॉरर फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुईं, लेकिन ‘खौफ’ ने अपनी दमदार कहानी और माहौल के चलते दर्शकों पर खास असर छोड़ा है. यह सीरीज एक लड़की की असल ज़िंदगी से प्रेरित घटनाओं पर आधारित है, जो अपने घर से दूर एक महिला हॉस्टल में रहती है.
कहानी एक सुनसान गर्ल्स हॉस्टल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कमरा नंबर 333 को लेकर डर और रहस्य बना हुआ है. माना जाता है कि इस कमरे में किसी आत्मा का साया है. एक रहस्यमयी मौत के बाद हॉस्टल में रहने वाली बाकी लड़कियां खौफ के साए में जीने लगती हैं.
रहस्य, डर और ट्रॉमा की कहानी
‘खौफ’ एक इंडियन साइकोलॉजिकल हॉरर सीरीज है, जो मधु (मोनिका पंवार) नाम की युवती की कहानी दिखाती है. ग्वालियर की रहने वाली मधु, एक दर्दनाक घटना के बाद नई ज़िंदगी शुरू करने के इरादे से दिल्ली आती है और उसी भुतहा हॉस्टल में रहने लगती है.
हॉस्टल में रहते हुए उसे कई अजीब और डरावनी घटनाओं का सामना करना पड़ता है. बीते ट्रॉमा और रहस्यमयी माहौल के चलते उसकी मानसिक स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ने लगती है. सीरीज में हॉस्टल की अन्य लड़कियों और एक रहस्यमयी हकीम से जुड़ी समानांतर कहानियों को भी प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है.
दमदार टीम और कलाकारों की मजबूत परफॉर्मेंस
सीरीज ‘खौफ’ को स्मिता सिंह ने लिखा और बनाया है. इसे संजय रौत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. निर्देशन की कमान पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने संभाली है.आठ एपिसोड की इस हॉरर ड्रामा सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.
दर्शकों से मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘खौफ’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. IMDb पर इस सीरीज को 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है. डर, सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिल पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह सीरीज एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment