Kiriburu : अखिल झारखंड श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गुवा खदान के सीजीएम बीके गिरी व महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के कोल्हान प्रमंडल प्रभारी सुखराम उर्फ राजू सांडिल, जिलाध्यक्ष मोहन लाल चौबे और सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम कर रहे थे. प्रतिनिधि मंडल ने सीजीएम को बताया कि खदान से सारंडा के कई गांव प्रभावित हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला
: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी गांव का विकास व वहां के बेरोजगार युवकों को स्थायी या अस्थायी नौकरी देने की दिशा में बेहतर कार्य नहीं हो रहा है. कोरोना महामारी ने बेरोजगारों की स्थिति और खराब कर दी है. वे पलायन को मजबूर हैं. गुवा खदान में जो भी मजदूर ठेका में काम करते हैं उनमें से कुछ मजदूरों को एक महीना काम देकर एक महीना बैठने को कहा जाता है. ऐसी कार्य प्रणाली तत्काल बंद हो और मजदूरों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ खदान से प्रभावित सभी गांवों से 10-10 बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाए. अगर प्रबंधन इस दिशा में 15 दिनों के अंदर कोई सकारात्मक पहल नहीं करता है तो आंदोलन किया जाएगा. [wpse_comments_template]
श्रमिक संघ ने दी चेतावनी- गुवा खदान में ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिला तो होगा आंदोलन

Leave a Comment