कैबिनेट की स्वीकृति के लिए विचाराधीन
मंत्री ने बताया कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के 21 दिसंबर 2017 के संकल्प संख्या-6144 के द्वारा प्रावधानों में संशोधन किया गया है. इसके तहत 3 डिसमिल भूमि बंदोबस्ती करने संबंधी प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त है. यह कैबिनेट की स्वीकृति के लिए विचाराधीन है. जल्द इसे कैबिनेट से पारित कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/constitutional-process-proceeding-on-my-input-in-mla-cash-case-jaimangal/">विधायककैश कांड में मेरे इनपुट पर ही आगे बढ़ रही संवैधानिक प्रक्रिया : जयमंगल [wpse_comments_template]

Leave a Comment